सीढ़ियों से पैर फिसलने पर तालाब में डूबकर वृद्ध की हुई मौत

जालौन (बृजेश उदैनिया) नगर के मुरली मनोहर तालाब में टहलने आए वृद्ध की सीढ़ियों में लगी काई से पैर फिसलने के कारण तालाब में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक का शव तालाब से निकालकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मोहल्ला चौधरयाना निवासी जगत नारायण गुप्ता उम्र लगभग 70 से 75 वर्ष सुबह घर से मुरली मनोहर स्थित पक्के तालाब पर टहलने आते थे। बुधवार को अचानक उनके तालाब में गिरने से उनकी मौत हो गई। जब कुछ और लोग टहलने तालाब पर आए तो उन्होंने तालाब में शब को तैरते हुए देखा। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव को तालाब के पानी से निकालकर उसकी पहचान कराई। तालाब में डूबने का कारण का पुलिस पता चला रही है तो वही अगर कुछ लोगों की बात मानी जाए तो बताया जा रहा था। कि तालाब की सीढ़ियों में सफाई ना होने के कारण लगातार पानी भरे रहने से काई लग गई।
कुछ लोगों का अनुमान है कि शायद उन्होने सीढ़ियों पर बैठकर पैर रखा होगा और अचानक ही उनका पैर फिसलने से वह पानी में जा गिरे। वृद्ध होने की वजह से वह तैर नही सके और पानी में डूब गये जिससे उनकी मौत हो गई। तो वही पुलिस मामले की जांच में जुटी। चौकी पुलिस ने उनके पुत्र सुनील कुमार को सूचना दी सूचना पर मौके पर पहुंचे उनके बेटे ने बताया कि पिताजी शाम के खाना खाकर घर में लेटे हुए थे। जो सुबह प्रतिदिन टहलने आते थे वह काफी लंबे समय से बीमार भी चल रहे थे।