जालौन में रोडवेज पूँछतांछ काउंटर पर कर्मचारी न बैठने से यात्री हो रहे परेशान

जालौन (बृजेश उदैनिया) देवनगर चौराहे स्थित रोडवेज पूँछतांछ काउंटर पर कर्मचारी न होने से यात्री परेशान हो रहे हैं। समाजसेवी ने उक्त पूँछतांछ काउंटर पर कर्मचारी से तैनात किए जाने की उच्चाधिकारियों से मांग की।
समाजसेवी अशफाक राइन ने उच्चाधिकारियों को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि देव नगर चौराहे पर राज्य परिवहन निगम द्वारा पूँछतांछ काउंटर स्थापित किया गया है। उक्त काउंटर तो रखा है लेकिन उस पर कर्मचारी नहीं बैठता। जिसके चलते यात्रियों को यात्रा करने में गाड़ी की जानकारी लेने में परेशानी उठानी पड़ती है। इतना ही नहीं उरई मुख्यालय से आने वाली रोडवेज बसें कभी-कभी सीधे-सीधे चली जाती हैं और यात्रियों द्वारा रोकने पर भी वह नहीं रुकती है। जिसमें सवारियों को यात्रा करने में परेशानी उठानी पड़ रही है। यहां से निकलने वाली रोडवेज बसें दिल्ली आगरा इटावा औरैया भिंड रामपुरा माधौगढ़ आदि के लिए निकलती हैं। नगर तथा क्षेत्र से काफी तादाद में इस क्षेत्र से यात्री प्रतिदिन यात्रा करते है।