कोर्ट के आदेश पर चार के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

कोंच/जालौन। दबंगों द्वारा दंपत्ति के साथ मारपीट और कुछ हमलावरों द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ किए जाने के मामले में जब पुलिस ने पीड़ित की सुनवाई नहीं की तो उसने कोर्ट की शरण पकड़ ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
उरई के नया पटेल नगर ठड़ेश्वरी मंदिर के पास की रहने वाली महिला शिरोमणि देवी ने कोर्ट के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 16 दिसंबर 2021 को अपरान्ह करीब 2.30 बजे वह अपने पति अरविंद के साथ औद्योगिक आस्थान कोंच स्थित यशोदा धाम में एक कार्यक्रम में आई थी। कार्यक्रम के बाद शिरोमणि व अरविंद सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे तभी पहले से ही वहां मौजूद मनीष राठौर निवासी पटेल नगर कोंच, हृदेश कुमार निवासी ग्राम पिंडारी, अक्षरा प्रसाद निवासी ग्राम भेंड़ तथा ब्रजकिशोर निवासी ग्राम सामी ने अरविंद को पकड़ लिया और गाली गलौज करते हुए घसीट कर कमरे में ले गए जहां यह कहते हुए कि बहुत शिकायतें करता है, उसके साथ मारपीट करने लगे। जब शिरोमणि अपने पति को बचाने बीच में आई तो हमलावरों ने उसे भी पीट दिया। शिरोमणि का आरोप है कि इसी मारपीट के दरम्यान हमलावरों में से दो लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ जैसी हरकतें भी कीं। इस घटना की शिकायत उन्होंने कोतवाली पुलिस से भी की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बहरहाल, कोर्ट के आदेश पर चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।