उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

कैशलेस सामूहिक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया ज्ञापन

राज्यकर्मियों की तरह ही शिक्षकों भी को कैशलेस चिकित्सा योजना का लाभ देने की मांग

उरई/जालौन। “परिषदीय शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा दी जाए” माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा की अवहेलना कर सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी सशुल्क चिकित्सा बीमा का आदेश निरस्त किए जाने की मांग को लेकर प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की जनपदीय इकाई ने शुक्रवार को सैकड़ों शिक्षकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजने हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट को सौंपा।

जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने कहा कि राज्य में पुनः बीजेपी की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दिनाँक 21 अप्रैल 2022 को तथा बेसिक शिक्षा मंत्री महोदय द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 2022 को शिक्षकों को 100 दिन में कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिए जाने संबंधी ट्वीट किया गया था। प्रदेशीय मीडिया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिए जाने के मुख्यमंत्री के निर्देश की बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी अवहेलना कर रहे हैं और निर्देश के सात माह बाद शिक्षकों को सशुल्क स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी दिलवाने के प्रयास में हैं। एडेड संवर्ग के जिलाध्यक्ष उपेंद्र शर्मा ने कहा कि इसी क्रम में सचिव, उo प्रo बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा सशुल्क चिकित्सा बीमा का आदेश पत्रांक बे0शि0प0/27624-777/2022-23 दिनाँक 07-12-2022 को जारी किया गया है। इससे प्रदेश के समस्त शिक्षक आक्रोशित है और अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।

जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद ने बताया कि सचिव, उo प्रo बेसिक शिक्षा परिषद के उक्त आदेश को निरस्त कर परिषदीय शिक्षकों के सम्मान व हित को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भाँति कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिए जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को आदेशित करने की पुरजोर मांग संगठन कर रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में संजीव गुर्जर, अरविंद स्वर्णकार,महेंद्र श्रीवास्तव, संतोष विश्वकर्मा, मनोज बाथम, सारिक अंसारी, आशीष कुमार, दीपक कुमार, रियायत बेग, इनाम उल्ला अंसारी, मो० अय्यूब, हिमांशु पुरवार, आशीष कुमार, शक्ति सिंह, उमेश कुमार, नीतेश श्रीवास्तव, दशरथ सिंह, गिरीश कुशवाहा, अनुज भदौरिया, अरविंद निरंजन, राजेंद्र स्वर्णकार, विनोद निरंजन, हरिमोहन यादव, कृष्ण गोपाल सिंह, कृष्ण कुमार, चंद्रपाल, मनीष कुमार, शैलेंद्र कुमार, विवेक कुमार, डॉ विजयलक्ष्मी, विजय पाल सिंह, शिवम श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, गौरव कांत, धीरेंद्र त्रिपाठी, अनिल बाथम, धीरेंद्र निरंजन, संतोष जाटव, रामप्रकाश सोनी, रोहित कौशल, मुकेश, बृजेंद्र शेखर, कमल कांत, आलोक गुप्ता, पवन सोनी आदि शिक्षक व शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button