संकल्प योजना के अन्तर्गत राज्य कौशल प्रतियोगिता-2022 “कौशलाथॉन’ का किया गया आयोजन

उरई/जालौन। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उरई में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में संकल्प योजना के अन्तर्गत राज्य कौशल प्रतियोगिता 2022 “कौशलाथॉन’ का आयोजन किया गया जिसकी थीम थी कि “अब कौशल की होगी पहचान मिलेगें अवसर और सम्मान”। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन ने फीता काटकर किया।
क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही उन्होंनें उत्तर प्रदेश सरकार एवं व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगितायें समय समय पर होती रहनी चाहिए। जिससे छात्रों का तकनीकि कौशल का विकास होता है साथ ही उनके उज्जवल भविष्य हेतु नया आयाम प्राप्त होता है। इस प्रतियोगिता में लगभग 12 व्यवसायों के प्रतिभागियों को अपने कौशल को पहचानने का अवसर दिया गया। इस प्रतियोगिता में अभ्यर्थियों का चयन जूरी द्वारा किया गया। जिसमें से प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को माननीय विधायक जी द्वारा क्रमशः 1000 रू0, 800 रू0, 600 रू, 400 रू0 एवं 200 रू० का नकद पुरस्कार एवं गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉज मेडल के साथ-साथ उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये। कार्यक्रम के नोडल प्रधानाचार्य डॉ0 नूपुर कश्यप, प्रधानाचार्य रमेश कुमार (कोच) व के० के० चतुर्वेदी कार्यदेशक, के0 के0 निरंजन कार्यदेशक, हरगोविन्द कार्यदेशक, गिरजेश कुमार द्विवेदी कार्यदेशक एवं अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।