केन्द्रीय राज्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, जाना हालचाल

कालपी/जालौन। शुक्रवार को केंद्रीय उद्योग राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कालपी आगमन के अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र कोरी के आवास पर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने उनके परिवार के हालचाल जाने। इस दौरान उन्होंने उनके पिता से भी मुलाकात की।
रविंद्र कोरी ने केंद्रीय मंत्री को शिकायती लहजे में अवगत कराया कि गत 25 दिसंबर 22 को पड़ोस में रहने वाले नामजद आरोपियों ने घर के अंदर घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। इस घटना में मेरे बुजुर्ग पिता तथा पत्नी के सिर में गंभीर चोट लगी थी। उक्त प्रकरण की रिपोर्ट कालपी कोतवाली में कराई गई है। लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई गंभीर कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने तथा सुरक्षा करने की मांग उठाई। केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिया कि पीड़ित कार्यकर्ताओ की हर संभव मदद कराई जाएगी। इस मौके पर श्याम सिंह, डिंपल सिंह, नवीन गुप्ता, जगत यादव, सुबोध, सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री का काफिला कालपी नगर के कई कार्यकर्ताओं के घरों में पहुंचा। केंद्रीय मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर हालचाल जाने तथा सरकार की नीतियों को बताया।