आशीष द्विवेदी विश्व हिंदू परिषद के पुनः बने नगर अध्यक्ष एवं मानवेंद्र सिंह को बजरंग दल का दोबारा नगर संयोजक बनाया गया

जालौन (ब्रजेश उदैनियाँ) विश्व हिंदू परिषद की बैठक में पुनः एक बार आशीष द्विवेदी को जालौन नगर का नगर अध्यक्ष बनाया गया तो वही मानवेंद्र सिंह परिहार को बजरंग दल का नगर संयोजक मनोनीत किए जाने पर उनके इष्ट मित्रों तथा शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
गुरुवार को उरई के सिटी सेंटर मैरिज हॉल में विश्व हिंदू परिषद की जिला कार्य समिति की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिले के सभी नगर और प्रखंडों के नगर अध्यक्ष और बजरंग दल के नगर संयोजक की घोषणा की गई। जिसमें जालौन नगर से विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष आशीष द्विवेदी को पुन एक बार नगर अध्यक्ष तथा बजरंग दल के नगर संयोजक मानवेंद्र परिहार को पुनः बनाए जाने की घोषणा की गयी। यह घोषणा जिला मंत्री आचार्य तेजस जी द्वारा की गई। इस बैठक में जिला विभाग और प्रांत के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। फिर एक बार विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष आशीष द्विवेदी को बनाए जाने पर तथा बजरंग दल के नगर संयोजक मानवेंद्र सिंह परिहार को बनाए जाने पर उनके इष्ट मित्रों तथा शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई।