मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का किया गया आयोजन
42 मरीजों का किया गया उपचार दी गयी दवाईयाँ

कालपी/जालौन। शासन की योजनाओं के अनुरूप मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने तथा परिवार नियोजन हेतु जागरूक करने के लिए रविवार को नियामतपुर, महेवा तथा कालपी के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का आयोजन किया गया। नियामतपुर, कालपी तथा महेवा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन के दौरान 125 से अधिक मरीजों को दवाइयां बांट कर स्वास्थ्य सम्बंधी सुझाव दिये गये। परिवार नियोजन के प्रति जागरूक रहने के लिए सलाह दी गई।
महेवा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेख शहरयार की मौजूदगी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 42 मरीजों का उपचार हुआ तथा दवाइयों का वितरण किया गया। चिकित्साधिकारी ने नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि शासन के द्वारा परिवार नियोजन के लिए जागरूक किया। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए तत्पर रहें। इसी प्रकार नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदनपुरा कालपी में चिकित्साधिकारी डॉक्टर विशाल सचान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 60 मरीजों का उपचार हुआ। फार्मासिस्ट राकेश बघेल, रचना पाल तथा स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नियामतपुर में डॉक्टर गोपाल जी द्विवेदी की मौजूदगी में आयोजित मेले में 40 रोगियों का इलाज किया गया। स्वास्थ्य मेलों में परिवार नियोजन के लिए कंडोम, टैबलेट बांटकर परिवार नियोजन कार्यक्रम को अपनाने पर जोर दिया गया।