छिछोरों ने महिला मजदूरों के साथ छेड़छाड़ व मारपीट कर पलट दिया ऑटो
मारपीट में कई महिला मजदूर घायल, मौके पर पहुंची पुलिस

कोंच (पीडी रिछारिया) हरी मटर की फलियों को तुड़ाई करने ऑटो से जा रहीं महिला मजदूरों के साथ कतिपय छिछोरों द्वारा छेड़छाड़ करने तथा विरोध करने पर उनके साथ मारपीट कर देने तथा ऑटो पलट देने की घटना सामने आई है। इस वारदात में कई महिला मजदूरों के घायल होने की भी जानकारी मिली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट में घायल कुछ महिला मजदूरों को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया है जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर भगत सिंह नगर निवासी अशरफ पुत्र हनीफ ने बताया कि उसकी पत्नी बिस्मिल्ला सहित मोहल्ले की ही शहनाज, वंदना, तमीजन, फरमान, अनिल आदि महिला पुरुष मजदूर रविवार की सुबह करीब दस बजे एक ऑटो में सवार होकर नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हरी जा रहे थे। रास्ते में ग्राम तूमरा के समीप तूमरा निवासी एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर आया और ऑटो रोक ली। उक्त युवकों ने महिला मजदूरों के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया, विरोध करने पर युवकों ने लात घूसों से मारपीट की जिससे कुछ महिला मजदूर घायल हो गईं। इसके बाद युवकों ने ऑटो पलटा दी। जाते जाते उक्त युवक जान से मारने की धमकी दे गए। अशरफ ने उक्त घटना को लेकर पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।