उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

गौशाला के अंदर व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

कोंच। नदीगाँव विकासखंड की ग्राम पंचायत गोवर्धनपुरा में संचालित गौशाला के अंदर व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर आक्रोशित बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंप कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इधर, सोशल साइट्स पर वायरल हुए एक वीडियो में कुत्ते मृतक गौवंश का मांस नोंच रहे हैं। हालांकि हमारी संस्थान संवाद तंत्र इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बजरंग दल नदीगाँव प्रखंड के अध्यक्ष विजय राठौर सहित बाला प्रसाद, दयाशंकर, पारस, अर्जुन, छोटू बहरे आदि ने गुरुवार को एसडीएम अतुल कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि ग्राम गोवर्धनपुरा में संचालित गौशाला में भारी अव्यवस्था व्याप्त है। गौशाला पूरी तरह से खुली हुई है और अंदर मौजूद गौवंशों के लिए न तो चारा है और न भूसा। भूख से गौवंश बुरी तरह तड़प रहे हैं। व्याप्त गंदगी में गौवंश बीमार हैं। उक्त लोगों ने बताया कि शरीर से कमजोर हो चुके गौवंशों को कुत्ते नोंच रहे हैं। उक्त लोगों ने शिकायती पत्र में कहा कि इस सम्बंध में जब प्रधान से कहा गया तो उनका साफ कहना है कि शासन से धनराशि न मिलने से गौशाला की व्यवस्था ठीक नहीं कर सकते हैं। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रधान व सचिव पर गौशाला व्यवस्थाओं हेतु शासन से आने वाली धनराशि को मिलकर डकारने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस सम्बंध में एसडीएम ने जांच कर कार्यवाही अमल.में लाए जाने का भरोसा बजरंग दल कार्यकर्ताओं को दिलाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button