सीएचसी में मॉक ड्रिल के जरिए कोविड की स्थिति से निपटने का किया गया अभ्यास

कोंच (पीडी रिछारिया) पूरे विश्व में एक बार फिर हाहाकार मचा रहे और देश के कई इलाकों के साथ यूपी में भी कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर यूपी सरकार हाई अलर्ट पर है। कोविड संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार की तरफ से प्रशासन को सभी ऐहतियाती कदम उठाने की कड़ी हिदायत के साथ स्वास्थ्य केंद्रों को कोरोना से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने के लिए निर्देशित किया है।
इसी कड़ी में में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मॉक ड्रिल के जरिए कोरोना फैलने की स्थिति से निपटने का अभ्यास किया गया। सीएचसी में मंगलवार को चिकित्साधीक्षक डॉ. दिनेश वरदिया, डॉ. राम करन गौर, डॉ. शक्ति मिश्रा, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. सविता पटेल, ब्रजेंद्र सिंह, अवधेश झा, अजय झा आदि स्टाफ के सदस्यों ने कोरोना से संक्रमित मरीज के आने के बाद कौन कौन से फौरी उपाय करने चाहिए, किन परिस्थितियों में कितनी देर के लिए जल्दी से जल्दी उसे ऑक्सीजन देने, समय पर कौन सी दवाएं देने, संबंधित मरीज से दूरी बनाकर रखने आदि प्रमुख विंदुओं पर रिहर्सल की गई। वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित वार्ड में किस प्रकार की व्यवस्थाएं होनी चाहिए, को लेकर भी रिहर्सल की गई। इस पूरी कवायद में बाकायदा एक मरीज बनाया गया जिसे एंबुलेंस से लाकर कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया और स्वास्थ्य टीम ने उसे अटैंड किया।