प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चाबी वितरण लेकर एडीएम ने की बैठक

उरई (जालौन)। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी वितरण की तैयारियों के संबंध में बैठक की गई। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर 2021 को प्रधानमंत्री आवास शहरी के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 5 अक्टूबर को जिन लाभार्थियों के आवास पूर्ण हो चुके हैं उनसे वर्चुअल संवाद एवं चाबी तथा प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम समस्त नगर पालिका परिषद नगर पंचायत में आयोजित किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में 1 हजार लाभार्थियों को चाबी तथा प्रमाण पत्र वितरण किया जाना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थियों के बैठने के लिए स्थल का चयन एलईडी टीवी के साथ यह सुनिश्चित किया जाए कि इंटरनेट कनेक्टिविटी में बाधा उत्पन्न ना हो तथा प्रत्येक दशा में कोविड-19 टो काल का पालन करते हुए कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा अखिलेश त्रिपाठी, नगर पालिका परिषद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, कंसलटेंट वाप्कोस लिमिटेड गुड़गांव के इंजीनियर सर्वेयर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।