माधौगढ़।शासन द्वारा जन समुदाय की समस्याओं का निस्तारण के लिए शनिवार को होने वाले थाना समाधान दिवस प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव के कुशल नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मौके पर चार शिकायतें प्राप्त हुई कोतवाल बीएल यादव ने बताया कि दो फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण मौके पर कर दिया गया है व अन्य शिकायतों का निस्तारण मामले की जांच कर व फरियादी को संतुष्ट कर किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला की समस्याओं के लिए महिला हेल्प डेस्क बनायी गयी है जिसमें महिला अपनी समस्या की जानकारी महिला पुलिस को बता सकती है व इसी के साथ जानकारी व शिकायतकर्ता के नाम को गोपनीय रखा जायेगा व निस्तारण समय पर कर दिया जायेगा। इसी दौरान थाना समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व लेखपाल मंसूर खां, मनीष अन्य लेखपाल, अतिरिक्त इंस्पेक्टर विनोद पाण्डेय, उपनिरीक्षक मो० वसीम, रामवीर सिंह, पुल्लन पाल, योगेन्द्र सिंह, अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।