– विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगते हुए सड़क किया जाम जालौन। खेत पर बकरियां चराने गया वृद्ध ट्रांसफाॅर्मर के टूटे पड़े बिजली के तार के चपेट आ गया। करंट लगने से वृद्ध गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने परिजनों को सूचना दी। उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया। वृद्ध की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने जालौन बंगरा मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया साथ ही बिजली विभाग से वृद्ध के परिजनों को मदद दिलाने का भी आश्वासन दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी कालीचरण पुत्र ललई (66) बकरियों को चराने के लिए जाते थे। प्रतिदिन की भांति वह शनिवार की सुबह अपनी बकरियों को लेकर गांव के बाहर खेतों पर चराने के लिए ले गए थे। बकरियां चराते हुए दमां मौजा में स्थित आशीष के खेत पर पहुंचे। जहां खेत में ट्रांसफाॅर्मर का टूटा हुआ तार पड़ा था। सायं लगभग 3 बजे बकरियां चराने के दौरान वह खेत में टूटे पड़े तार की चपेट में आ गए। तार की चपेट में आने पर करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गए। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब उन्हें देखा तो उन्होंने कालीचरण के पुत्र लाल सिंह व राघव सिंह को जानकारी दी। आनन फानन में परिजन उन्हें उपचार के लिए सीएचसी ला रहे थे। तभी गांव के बाहर निकलते ही कालीचरण ने दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण उत्तेजित हो गए। आक्रोशित पत्नी महादेवी के साथ ग्रामीणों ने जालौन बंगरा मार्ग पर अवरोधक लगाकर जाम लगा दिया। ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। उधर, जाम लगने की सूचना मिलते ही एसडीएम गुलाब सिंह, सीओ विजय आनंद के साथ प्रभारी कोतवाल अनिल कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने परिजनों को आश्वासन दिया कि वह बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर उन्हें मदद दिलाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान लगभग एक घंटे तक ग्रामीण जाम लगाए रहे। लगभग एक घण्टे बाद एसडीएम गुलाब सिंह के आश्वासन के बाद ही जाम खुल सका। इस दौरान सड़क के दोनों ओर दो पहिया व चार पहिया वाहन जाम में फंसे नजर आए।