कोंच/जालौन।सर्किल के तीन थानों कोंच कैलिया और नदीगांव में आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल तीन शिकायतें आईं जिनमें एक का मौकेे पर निस्तारण किया गया। कोतवाली में तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा की अध्यक्षता एवं कोतवाल इमरान खान की मौजूदगी में राजस्व से जुड़ी एक समस्या आई जिसे लेखपाल को निस्तारण के लिए दिया गया। नदीगांव में एसएचओ रूपकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में निपटे समाधान दिवस में दो समस्याएं आईं जिनमें एक का मौके पर निस्तारण किया गया। कैलिया में एक भी समस्या नहीं आई, एसएचओ महेश कुमार मौजूद रहे।
एडीएम व एएसपी की मौजूदगी में 28 को बंटेंगे कंबल – तहसील क्षेत्र के ग्राम सदूपुरा निवासी स्व. रामसेवक महाते की 26वीं पुण्यतिथि के मौके पर आगामी 28 दिसंबर को कोंच के दरिद्र नारायण सेवा समिति में दरिद्रों, असहाय, बेसहारा लोगों को नि:शुल्क कंबल वितरित किए जाएंगे, साथ ही उनको भोजन भी कराया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन भईयाजी व संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह एडवोकेट ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम में एडीएम, एएसपी, एसडीएम, डीआईओएस, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, ब्लॉक प्रमुख, अधिशासी अभियंता विद्युत आदि अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे।