अस्थाई गौशाला निर्माण को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने दिया ज्ञापन

उरई (जालौन)। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के दर्जनों प्रधानों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए गांव में खलिहान की जमीन पर अस्थाई गौशाला निर्माण करने के लिए अनुमति देने की मांग उठाई।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष आनंद कुमार पचौरी के नेतृत्व प्रधान अपूर्वा गुर्जर, ममता देवी ग्राम प्रधान सतोह, नंदकिशोर, माया देवी आदि ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि विकास खंड़ कोंच के अंर्तगत गौशाला, टीनशैड, भूषा घर, चरनी का निर्माण करवाने के लिए खलिहान की खाली जमीन नहीं है जिसमें अस्थाई गौशाला का निर्माण कराने में दिक्कत आ रही है जिसकी वजह से सैकड़ों की संख्या आवारा पशु छुट्टा घूम रहे है। ग्राम प्रधान संगठन ने जिलाधिकारी से मांग की है कि गांव में पड़ी खलिहान की जमीन पर अस्थाई गौशाला निर्माण करवाने की अनुमति प्रदान की जाये।