गाँधी जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं की होगी दौड़ प्रतियोगिता, होंगे सम्मानित : एसडीएम

कालपी (जालौन) कालपी नगर में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर 10 से 12 तक के छात्र छात्राओं की एक दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें विजयी छात्र व छात्राओं को प्रथम व द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।
उक्त जानकारी उपजिलाधिकारी एंव नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशाषी अधिकारी कौशल कुमार ने देते हुये बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार की सुबह 9 बजे कालपी के फोरलेन की सर्विस रोड में उरई की ओर से मुन्ना फुलपावर तक एक किलोमीटर की दौड कक्षा 10, 11, 12 के छात्र व छात्राओं की अलग-अलग दौड़ आयोजित की जायेगी तथा इस प्रतियोगिता में नगर पालिका बालिका इण्टर कालेज, आर्य कन्या पाठशाला, एसपी बालिका इण्टर कालेज, एसएसबी इण्टर कालेज, ठक्कर बापा इण्टर कालेज, ग्रीनबैली आदि स्कूल के बच्चे हिस्सा लेगे तथा इस प्रतियोगिता में विजयी होने वाले छात्र-छात्राओं की दोनो रेसो के विजयी प्रथम व द्वितीय तथा तृतीय छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।