उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

उरई (जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वच्छ भारत अभियान हेतु बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि दिनांक 1 अक्टूबर 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक जनपद में स्वच्छ भारत अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रमों की कार्य योजना बनाकर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा जिला पंचायती राज अधिकारी डीपीआरओ को इस अभियान हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया तथा जनपद के समस्त अधिकारियों को इस अभियान में भाग लेने हेतु निर्देश दिए गए। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी रवि दत्त शर्मा द्वारा बताया गया कि इस अभियान के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार जनपद जालौन में स्वयं सेवकों द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सिंगल यूज प्लास्टिक वेस्ट इकट्ठा किया जाएगा तथा उसे निस्तारित किया जाएगा कार्यक्रम के तहत जनपद के लिए 11000 किलो प्लास्टिक वेस्ट के संग्रहण तथा निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, दिव्यांगजन अधिकारी शिव सिंह, प्रतिनिधि जिला युवा कल्याण अधिकारी अवनींद्र ओझा, डॉक्टर ममता स्वर्णकार, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button