महेवा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण ब्लाक महेवा मे सम्पन्न

– ग्राम सभा व ग्राम पंचायत की बैठकों का कैसे परिचालन करें विस्तृत जानकारी दी
कालपी (जालौन) हमारी योजना हमारा विकास के तहत 75 आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों काे एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण लखनऊ से चलकर आयी टीम के सदस्यों ने विकास खण्ड महेवा कार्यालय के मीटिंग हाल मे कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी।
एक दिवसीय नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो के प्रशिक्षण का मां सरस्वती की प्रतिमा पर माला पहनाकर व दीप प्रज्वलित कर उक्त प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुये विकास खण्ड अधिकारी अतिरंजन सिंह ने ग्राम प्रधानों को बताया कि ग्राम पंचायत को कैसे आर्दश ग्राम बनाया जाये उसके लिये कार्य योजना बनाकर कर क्रमबद्ध तरीके से विकास कार्य कराये ग्राम की आय कैसे बढे ग्राम सभा कितने कर (टैक्स) लगा सकती है इसकी विस्तृत जानकारी दी, सरकारी योजनाओं मे वंचित पात्र, अपात्र लोगों की सूची बनाकर कार्य करेगें तो अवश्य ग्राम के पात्र को लाभ मिलेगा।
पंचायती राज निदेशालय लखनऊ सुल्तान मेंहदी ने विकास खण्ड महेवा के मीटिंग हाल मे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो को एक दिवसीय प्रशिक्षण दौरान जानकारी देते हुये ग्राम पंचायत मे संचालित 6 समितियों के बारे मे क्रमबद्ध तरीके से विस्तृत से परिचालन की जानकरी दी। व ग्राम सभा की बैठक मे किन बातों को वरीयता देनी चाहिये, कार्य योजना मे वरीयता सूची बना कार्य करें।
इसी क्रम में पंचायती राज निदेशालय से स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ शंशाक स्वरूप ने प्रशिक्षण दौरान बताया कि ग्राम पंचायत व ग्राम सभा मे क्या अंतर है इसे विस्तार से बताते हुये बताया की ग्राम पंचायत की बैठक मे ग्राम सदस्य भाग लेगे और ग्राम सभा की बैठक मे ग्राम के मतदाता, नागरिक भाग लेगें। स्वास्थ्य के प्रति ग्राम प्रधान के क्या कत्तर्व्य है। टी.बी. बीमारी के लक्षण क्या क्या होते है टी.बी. बीमारी कैसे होती है इससे कैसे बचे उसके लिये जानकारी दी।
अंत मे जनपद के ही निवासी अमित द्विवेदी इतिहास ने भी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को प्रैक्टिकल शुदा परिचयात्मक प्रशिक्षण दिया। इस दौरान एडीओ पंचायत हरेन्द्र सिंह सेंगर, प्रधान संघ अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह, रामबाबू निषाद, बालसिंह निषाद, पवन दीप निषाद, शिवसिंह, माया देवी, शिवदास श्रीवास, इन्द्रपाल सिंह चौहान, राजू सिंह, प्रधान प्रतिनिधि बबलू महाराज, कंचन सिंह सहित महेवा, मगरौल, सरसेला व मुसमरिया न्याय पंचायत के अधिकांश ग्राम प्रधान मौजूर रहें।