उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का किया गया भव्य आयोजन

उरई/जालौनमंडलायुक्त डॉ० आदर्श सिंह की अध्यक्षता में राजकीय मेडिकल कॉलेज के आडोटोरियम में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मंडलायुक्त द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गान एवं सांस्कृतिक नृत्य प्रदर्शित किया गया। डा० अरूण अहिरवार (सहायक आचार्य, एनेस्थीसिया विभाग) द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया गया।

राजकीय मेडीकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० डी० नाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे बीच उपस्थित मुख्य अतिथि डा० आदर्श सिंह सभी के लिए प्रेरणा पुंज है जिन्होनें विभिन्न क्षेत्रों में अपने ज्ञान एवं प्रशासनिक अनुभव का सदुपयोग करते हुए अनगिनत परिवारों एवं आमजनमानस तक सरकार की विभिन्न योजनाओं को पहुंचाकर एवं जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए व्यापक स्तर पर जनसेवा की है। उन्होनें कहा कि इस जीवन यात्रा में जो हार नहीं मानते है उनके यश का ही सर्वत्र गुणगान होता है। इसके उपरान्त मंडलायुक्त नें उपस्थित समस्त प्रशासनिक पदाधिकारियों, चिकित्सा शिक्षकों, चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, छात्र एवं छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में असफलता से कभी निराश नहीं होना चाहिए। असफलता ही आपसे आपकी कमियों को पृथक करती है। उन्होनें कहा कि उन्हें भी जीवन में बहुत सी असफलताओं का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होनें कभी भी हार नहीं मानी। जिसका परिणाम है कि वे यूपीएससी० की सबसे कठिन परीक्षा को पास कर आईएएस बन पाये। उन्होनें छात्र एवं छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए एक संक्षिप्त प्रेजेंटेसन भी प्रस्तुत किया जिसमें विभिन्न स्लाइड्स के माध्यम से उन्होनें कई सकारात्मक एवं प्रेरक प्रसंग की विस्तृत व्याख्या करते हुए छात्र एवं छात्राओं को मेडिकल फील्ड से जुड़ी हुई कई रोचक जानकारी देते हुए उन्हें प्रेरित किया। उन्होंनें छात्र एवं छात्राओं से कहा कि वे हर परिस्थिति से जूझनें के लिए अपने मन को मजबूत रखे। राष्ट्रनिर्माण के लिए मन का मजबूत होना जरूरी है। आप सभी भी सकारात्मक विचारों से मन को सबल बनायें तथा राष्ट्रनिर्माण में भागीदार बनें। इसके उपरान्त मेडिकल कालेज में बैच 2020 द्वारा आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सृजन 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें वाली टीमों को, विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र एवं छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह वितरित किये गये। प्रधानाचार्य ने कहा कि वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को व्यक्त करने का सुनहरा अवसर मिलता है। उन्होनें कहा कि सभी टीमों एवं प्रतिभागियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। जिन छात्र एवं छात्राओं को आज प्रशस्ति पत्र प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें निराश नहीं होना है। कार्यक्रम में डा० अभय कुमार श्रीवास्तव मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, डा० एन०डी० शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य समस्त उच्च प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीनियर फैकल्टी सदस्यों में डा० जी०एस० चौधरी (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक), डा० प्रशांत निरंजन (चिकित्सा अधीक्षक), डा0 विद्या चौधरी (सह आचार्य, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग), डा० शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डा० चरक सांगवान, डा0 रेनू सिंह, डा० मदन, डा० संजीव गुप्ता, डा० जितेन्द्र मिश्रा, डा० आफरीना नासिर, डा० सुनित सचान, डा० रवीन्द्र राजपूत डा० शिव राठौर सहित समस्त चिकित्सा शिक्षक, चिकित्सक, सीनियर रेजीडेन्ट्स, जूनियर रेजीडेन्ट्स, नर्सिंग स्टाफ, इन्टर्न्स, छात्र एवं छात्रायें इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button