उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

युवा महोत्सव के समापन पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ शिक्षा पर भी पूरा फोकस करें : रेखा खलालकर

कोंच/जालौन। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में एचओडी और सांस्कृतिक कार्यक्रम की बुंदेलखंड प्रभारी रेखा खलालकर ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, सांस्कृतिक और क्रीडात्मक गतिविधियों में पारंगत होना निश्चित रूप से किसी व्यक्ति के चहुंमुखी विकास का द्योतक है लेकिन इन सबके बीच शिक्षा को दरकिनार नहीं किया जा सकता है क्योंकि शिक्षा ही जीवन का मूल आधार और राष्ट्र सेवा का सबसे सशक्त माध्यम है। यह बात उन्होंने यहां सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय के 10वें स्थापना दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही।

युवा महोत्सव के समापन अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक उम्दा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर ऑडियंस की तालियां बटोरी। विशिष्ट अतिथियों की पांत में शुमार जिले के वरिष्ठ पत्रकार व स्तंभकार केपी सिंह ने विश्व पटल पर भारत की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, आज विभिन्न पाश्चात्य और अमेरिकी देशों में भारतवंशी राष्ट्रीय सरोकारों में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं।

वैश्वीकरण के इस दौर में छात्र छात्राओं से अपेक्षा करना लाजिमी है कि वे भी अपने हुनर का इस्तेमाल कर विश्व विरादरी में भारत का नाम प्रतिष्ठित करने में सक्षम होंगे। कॉलेज प्रबंधसमिति के अध्यक्ष श्यामनारायण हूंका की अध्यक्षता में संयोजित समारोह के समापन कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, बुंदेलखंड विश्विद्यालय से आईं रेखा खलालकर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आनंद पटेल, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया विशिष्ट अतिथि रहे विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।

कॉलेज स्टाफ के सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण व बैज अलंकरण कर स्वागत किया, साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में उपस्थित लोगों के बीच बोलते हुए अतिथियों ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु आशीर्वाद देते हुए छात्र छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की। संचालन डॉ. मृदुल दांतरे ने किया।

इस दौरान कॉलेज की प्रबंधक गिरिजा देवी हूंका, डायरेक्टर आशुतोष हूंका, कोऑर्डिनेटर कन्हैया नीखर, प्राचार्य डॉ. सावित्री गुप्ता, ब्रजेंद्र सिंह, मनोज श्रीवास्तव, डॉ. प्रदीप, डॉ. राधेश्याम, डॉ. राघवेंद्र, डॉ. सरताज खान, डॉ. प्रमोद, डॉ. संतोष, डॉ. रामदेव, डॉ. मनोज, डॉ. दानिश, डॉ. आफरीन, डॉ. नीलाक्षी, डॉ. रिया, कदीम सिद्दीकी, दिनेश, संदीप, विनय, दीपक, राजकुमार, मानवेंद्र, कल्लू कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित –
महाविद्यालय स्थापना दिवस व युवा महोत्सव के तहत आयोजित की गईं तमाम खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजयश्री प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के अलावा सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता करने वालों को भी समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button