फेल दिखी नाला निर्माण में इंजीनियरिंग, ईओ ने मौके पर जाकर देखी समस्या
तेज हुए संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम से की गई शिकायत के निराकरण के प्रयास

कोंच/जालौन। एक सप्ताह पहले कोंच तहसील में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में की गई एक शिकायत के निराकरण के प्रयास तेज हो गए हैं। रविवार को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पवन किशोर मौर्य ने बाबू पैलेस के समीप स्थित नाले का मौके पर जाकर निरीक्षण जब किया तो उनकी भी बुद्धि चकरा गई क्योंकि नाले का बहाव या ढाल उल्टी दिशा में होने से ही इलाके में जलभराव की समस्या पैदा हुई है। हालांकि उन्होंने शीघ्र ही इस समस्या के निदान का भरोसा वहां रहने वाले नागरिकों और प्रभावित किसानों को दिया है और इस संबंध में सेनेटरी इंस्पेक्टर हरिशंकर निरंजन को जरूरी निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि महीने के तीसरे शनिवार को कोंच तहसील सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें तकरीबन दो दर्जन किसानों व इलाकाई बाशिंदों ने डीएम चांदनी सिंह से शिकायत की थी कि नया पटेल नगर में बाबू पैलेस वाली गली में गलत तरीके से नाले का निर्माण होने के कारण रिहायशी बस्ती के घरों का पानी वहां रहने वाले लोगों के आसपास तथा खेतों में भर रहा है जिससे न तो खेतों की बुवाई हो पा रही है और लोगों का निकलना भी मुश्किल हो रहा है। इस समस्या का समाधान करने के कड़े निर्देश डीएम ने पालिका ईओ को दिए थे। रविवार को ईओ पवन किशोर मौर्य व सेनेटरी इंस्पेक्टर हरिशंकर निरंजन ने मौके पर पहुंच कर समस्या देखी तो उनकी भी बुद्धि चकरा गई कि आखिर इस समस्या का निदान कैसे हो पाएगा क्योंकि नाले के निर्माण में यह देखने की जेहमत ही नहीं उठाई गई कि पानी का बहाव कहां ले जाना है। बस नाला बनाना था सो बना दिया जो अब सैकड़ों लोगों के लिए सिरदर्द बना है। खासतौर पर किसानों के लिए क्योंकि अगर पानी को न रोका गया तो उनके खेतों में बुवाई हो ही नहीं पाएगी। यहां पूरी की पूरी इंजीनियरिंग फेल नजर आई क्योंकि नाले का ढाल उल्टी दिशा में होने से ही समस्या पैदा हुई है।