केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप ने सैफई पहुंचकर नेताजी को दी श्रद्धांजलि
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कई स्थानीय सपाई भी शोक जताने पहुंचे

कोंच/जालौन। केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने सैफई पहुंचकर देश के पूर्व रक्षा मंत्री व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी धीरेंद्र यादव भी कई स्थानीय सपाइयों के साथ वहां पहुंचे और दिवंगत नेताजी को भावसिक्त श्रद्धा प्रसून समर्पित किए।
गौरतलब है कि पिछले दिनों जब सपा संस्थापक मुलायम सिंह का निधन हुआ तब मंत्रालय से जुड़े प्रस्तावित कार्यक्रमों के चलते व्यस्त रहे केंद्रीय राज्यमंत्री ने रविवार को अपने गृहनगर कोंच से सीधे जनपद इटावा के सैफई पहुंचकर स्व. मुलायम सिंह यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय राज्यमंत्री ने स्व. नेताजी के बेटे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री के साथ भाजपा नेता कैलाश मिश्रा, रामप्रकाश यादव, अंजनी श्रीवास्तव भी रहे। इधर, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी धीरेंद्र यादव भी पूर्व नगर अध्यक्ष सपा हाजी रहम इलाही कुरैशी तथा अन्य स्थानीय सपाइयों के साथ सैफई पहुंचे और दिवंगत नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।