उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

बाइक में आग लगने के मामले में युवक ने पेट्रोल पंप के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की

कोंच/जालौनपेट्रोल भरवाते समय बाइक में लगी आग के मामले में बाइक सवार युवक ने पेट्रोल पंप के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।
शनिवार को बाजार से धनतेरस की खरीदारी कर अपने गांव जा रहे गोरकरनपुर निवासी प्रद्युम्न उर्फ लकी शिवहरे पुत्र पवन शिवहरे ने लौना रोड स्थित ‘हमारा पंप’ पर पेट्रोल भरवाने के लिए बाइक रोकी थी। उसकी बाइक नं. यूपी 92 एम 4143 में पेट्रोल पंप कर्मी पेट्रोल डाल रहा था। अभी आधा ही पेट्रोल डल पाया था कि अचानक से बाइक में भक्क से आग लग गई थी और देखते ही देखते वह धू धू कर जल गई थी। घटना के वक्त वहां ऐसी अफरातफरी मची थी कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी सब कुछ छोड़ छाड़ कर भाग गए थे। एक राहगीर लड़के ने हिम्मत दिखाते हुए सीज फायर सिलेंडर उठा कर आग बुझाने का प्रयास किया था। उक्त घटना को लेकर बाइक सवार प्रद्युम्न ने रविवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आग से उसकी बाइक समेत करीब 14 हजार रुपए कीमत का किराने का सामान पेट्रोल पंप कर्मियों की लापरवाही से जलकर नष्ट हो जाने की शिकायत कर कहा कि अगर पंप कर्मी अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करते तो आग जल्दी बुझ सकती थी। प्रद्युम्न ने पेट्रोल पंप के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग पुलिस से की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button