भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में उठी किसानों की समस्याएं

कोंच/जालौन। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत शनिवार को गल्ला मंडी परिसर स्थित किसान भवन पर भारत सिंह धनौरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें किसानों से जुड़ी तमाम समस्याएं सामने आई। बाद में भाकियू ने एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को ज्ञापन देकर उन समस्याओं के अबिलंव निराकरण की मांग की।
पंचायत में किसानों ने कहा कि नहर विभाग की उदासीनता और माइनरों की खुदाई सफाई न होने से क्योलारी मौजे में करीब 60 बीघा में बोई गई फसल पानी ओवरफ्लो होने के कारण जलमग्न होकर नष्ट हो गई। उन्होंने संबंधित किसानों को मुआवजा राशि दिए जाने की मांग की। किसानों ने कहा, कृषि कार्य हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में दिन के समय कम से कम 10 घंटे अनवरत विद्युत आपूर्ति दी जाए, जनपद के सभी सरकारी केंद्रों पर यूरिया और डीएपी खाद की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, पूर्व में अतिवृष्टि से नष्ट हुई खरीफ फसलों के एवज में बीमा कंपनी से शीघ्र ही बीमा राशि संबंधित किसानों के खातों में डलवाई जाए। इसके अलावा कोंच नगर के अन्ना मवेशियों के सीमावर्ती गांवों में घुसने पर रोक लगाए जाने की मांग किसानों ने प्रमुखता से रखी। पंचायत में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. केदारनाथ सिमिरिया, डॉ. द्विजेंद्र सिंह, बृजेश राजपूत, तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह, महासचिव डॉ. पीडी निरंजन, श्यामसुंदर, ददुआ कुंवरपुरा आदि किसान मौजूद रहे।