दो अलग अलग मामले में कैलिया पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ हुई एफआईआर वहीं मारपीट में एफआईआर दर्ज

कोंच। सर्किल के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सींगपुरा में एक महिला के साथ गांव के ही युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। महिला ने विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की घमकी दे डाली। महिला के पति ने कैलिया पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शनिवार को उसकी पत्नी खेत से लौट रही थी तभी रास्ते मे गांव का ही युवक रामकेश उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। महिला ने विरोध किया तो मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया था। कैलिया पुलिस ने पति की तहरीर पर रामकेश के खिलाफ भादंवि की धारा 354, 323, 504, 506 में एफआईआर दर्ज कर ली है।
वहीं एक दूसरे अलग मामले में कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया बुजुर्ग में एक किसान के खेत से जेसीबी चालक जबरन जेसीबी निकालने लगा। जिस पर जब किसान ने विरोध किया तो उसने किसान के साथ मारपीट कर दी। ग्राम सलैया बुजुर्ग निवासी संतोष कुमार पुत्र रामशरण ने कैलिया पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि रविवार की सुबह उसके खेत में जेसीबी चालक हरजन पुत्र मुरलीधर कुशवाहा निवासी सिंगौसा थाना दबोह व एक अज्ञात व्यक्ति ने जेसीबी जबरन घुसा दी, मना करने पर जेसीबी चालक ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। कैलिया पुलिस ने हरजन सहित एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।