उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

ज्वैलर्स की दुकान से जेवरों की चोरी का कोंच पुलिस ने किया खुलासा

19 मार्च को मानिक चौक के पास स्थित तनिश ज्वैलर्स की दुकान से दो महिलाओं ने उड़ाए थे जेवर

कोंच (पीडी रिछारिया)। गुजरी 19 मार्च की दोपहर मानिक चौक के पास स्थित तनिश ज्वैलर्स की दुकान से दो महिलाओं ने जेवर पार कर दिए थे। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले का अनावरण करते हुए बताया, एक महिला समेत दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उनके पास से चोरी का कुछ माल भी बरामद किए जाने का दावा पुलिस ने किया है।

जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा के निर्देशन में जिले भर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को सीओ उमेश कुमार पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक अजयब्रह्म तिवारी के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम जिसमें सागर चौकी प्रभारी बलराम शर्मा, कांस्टेबल अजयपाल, मोहित कुमार, जोगेंद्र सिंह एवं महिला कांस्टेबल मीनाक्षी ने एट तिराहे के पास से एक महिला और एक पुरुष को संदिग्ध अवस्था में पकड़ कर पूछताछ की तो वे सकपका गए। जब पुलिस ने थोड़ी कड़ाई बरती तो उन्होंने 19 मार्च को तनिश ज्वैलर्स के यहां से पांच जोड़ी सोने के टॉप्स चुराने की बात स्वीकार की। उनके पास से तीन जोड़ी टॉप्स वजन करीब दस ग्राम बरामद हुए। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम सुषमा दोहरे पत्नी स्व. विजयपाल निवासी मथुरा धाम गेस्ट हाउस के पास मोहल्ला बनारसी दास औरैया तथा देवेंद्र सिंह उर्फ जनक सिंह पुत्र स्व. राम आसरे दोहरे निवासी चितकइयन पुरवा विनपुरापुर थाना दिबियापुर जिला औरैया बताए गए हैं। इनमें सुषमा का लंबा आपराधिक इतिहास है और जालौन के अलावा औरैया, फतेहगढ़ आदि जिलों के कई थानों में मामले दर्ज हैं।

हालांकि अभी कांड में शामिल दूसरी महिला गुड्डी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। गौरतलब है कि दिनेश उर्फ लल्लू सोनी पुत्र सूरज सोनी निवासी प्रताप नगर की लवली चौराहे व मानिक चौक के बीच पेशाब घर के बगल से तनिश ज्वैलर्स के नाम से आभूषणों की दुकान है। 19 मार्च की दोपहर लगभग 12 बजे दो महिलाएं दुकान में आईं जिनमें से एक का चेहरा खुला हुआ था जबकि दूसरी ने घूंघट काढ रखा था। उन्होंने कान के लिए सोने के आभूषण दिखाने को कहा। दुकान पर बैठे दिनेश के सोलह वर्षीय बेटे राजा सोनी ने तीन डिब्बों में कान के टॉप्स दिखाए। महिलाएं टॉप्स देखतीं रहीं, इसी बीच दुकानदार की नजरें बचाकर उन महिलाओं ने पांच जोड़ी टॉप्स उड़ा दिए और बिना कोई खरीदारी किए वहां से चलीं गईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button