नदीगांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव घर के दरवाजे पर पड़ा मिला
मृतक के सिर व गले में हैं चोट के निशान, सीओ भी मौके पर

कोंच/जालौन। कस्बा नदीगांव में पच्चीस वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ही घर के दरवाजे पर पड़ा हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के सिर व गले में चोटों के निशान पाए गए हैं जिसके चलते युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जानकारी लगते ही सीओ ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा नदीगांव के वार्ड नं 3 चौपरा मुहाल में रहने वाला 25 वर्षीय युवक चैनू पुत्र झल्ली बाथम सब्जी बेचने का काम करता था, उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसी के घर के सामने पड़ा मिला। मृतक की पत्नी ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे पति चैनू सब्जी बेचकर घर आया। वह खाना खाकर घर से करीब साढ़े आठ बजे मोहल्ले में कहीं जाने की बात कहकर बाहर निकल गया। करीब साढ़े नौ दस बजे के आसपास किसी ने उसके घर के दरवाजे की कुंडी बजाई। वह दरवाजा खोलकर बाहर आई और इधर उधर देखा लेकिन वहां कोई भी नजर नहीं आया लेकिन नीचे जमीन पर उसके पति चैनू डले हुए थे। आनन फानन में पति को सीएचसी लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चैनू के सिर में आगे माथे की ओर चोट का निशान दिखाई दे रहा है जबकि गले में किसी रस्सी से बांधे जाने का निशान साफ तौर पर नजर आ रहा है। उक्त घटना की जानकारी लगते ही थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पटेल ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थित स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर गहनता से जांच करने में लगी हुई है। घटना की जानकारी लगते ही सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी ने भी मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से घटना के बारे में बातचीत की। मृतक चैनू का विवाह करीब चार वर्ष पूर्व हुआ था, उसका एक साल का बेटा भी है।