संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूलता मिला महिला का शव

कोंच (पीडी रिछारिया)। पहूज के बीहड़ में बसे कैमरा गांव में एक महिला का शव सोमवार की सुबह घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। वहीं मृतका के पति के घर से गायब होने को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं गांव में चल रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम कैमरा निवासी माताप्रसाद व उसकी 48 वर्षीय पत्नी सुनीता गांव घर में रहते थे जबकि उसका एकमात्र बेटा बाहर परदेस में रहकर काम धंधा करता है तथा विवाहित बेटी अपनी ससुराल में रहती है। सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने माताप्रसाद के घर से किसी प्रकार की कोई आहट न मिलने पर अंदर जाकर देखा तो सुनीता का शव फांसी पर झूल रहा था जबकि उसका पति माताप्रसाद घर से गायब था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल कर मृतका के ग्राम चंदुर्रा निवासी मायके वालों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उक्त घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। वहीं घर से पति माताप्रसाद का इस प्रकार से गायब होना भी तमाम तरह की चर्चाओं को जन्म दे रहा है। मृतका के मायके वालों का कहना है कि पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था।