पंचायत भवन में उपस्थिति रजिस्टर न मिलने पर नाराज हुए डीडीओ
पहाड़गांव के अमृत सरोवर तालाब का भी निरीक्षण किया, जरूरी निर्देश दिए

कोंच (पीडी रिछारिया)। जिला विकास अधिकारी सुभाषचंद्र त्रिपाठी ने सोमवार को कोंच विकास खंड के ग्राम पहाड़गांव में अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पंचायत भवन के निरीक्षण में हाजिरी रजिस्टर गायब मिलने पर वे खासे नाराज दिखे।
जिला विकास अधिकारी सुभाषचंद्र त्रिपाठी ने निरीक्षण के दौरान तालाब की खुदाई से लेकर तालाब किनारे साफ सफाई, तालाब में पानी भरे जाने की समुचित व्यवस्था, तालाब किनारे टहलने और बैठने की व्यवस्था परखी। उन्होंने कहा कि तालाब में वोट डलवाई जाएं। वहीं उन्होंने गांव में पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर न मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए पंचायत सहायक को हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पंचायत घर प्रतिदिन खुलना चाहिए और समस्या या शिकायत लेकर आने वाले ग्रामीणों को बैठाकर उनकी बात गंभीरता से सुनें और संभव हो सके तो उनकी समस्या या शिकायत का त्वरित समाधान करें। पंचायत भवन में कंप्यूटर, प्रिंटर, फर्नीचर की उपलब्धता व पेयजल, बिजली, साफ सफाई व्यवस्था भी जिला विकास अधिकारी ने परखी। इस दौरान बीडीओ विपिन कुमार, संयुक्त बीडीओ विपिन गुप्ता, एडीओ पंचायत नरेशचंद्र दुवे आदि मौजूद रहे।