महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक

उरई/जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कल देर शाम प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु “स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण” योजनान्तर्गत जनपद में संचालित महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराये जाने हेतु विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रबंधक के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा क महाविद्यालयों को स्मार्टफोन समय से उपलब्ध करने के बाद भी वितरण कार्य समय से पूर्ण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए महाविद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि 20 फरवरी तक छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण करना सुनिश्चित करेंगे, जो महाविद्यालय स्मार्टफोन समय से वितरण नहीं करेंगे उनके खिलाफ प्रतिकूल संज्ञान लिया जाएगा, साथ ही कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन वितरण करने के पश्चात पोर्टल पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव व नोडल प्राचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूपुर कश्यप आदि सहित महाविद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधक मौजूद रहे।