उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
किताबें बच्चों की सबसे अच्छी दोस्त हैं : नगाइच

कोंच (पीडी रिछारिया) भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता शैलेंद्र कुमार नगाइच ने बतौर अतिथि गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय कस्तूरबा एवं प्राथमिक विद्यालय पटेल नगर में छात्र छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। किताबें पाकर बच्चे खुश हो गए। इस अवसर पर नगाइच ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि किताबें बच्चों की सबसे अच्छी दोस्त हैं। अध्ययन से ज्ञान में वृद्धि होती है और ज्ञान ऐसी संपदा है जो जीवन की सभी कठिनाइयों पर जीत दिलाने में अपनी अहम् भूमिका निभाता है। इस दौरान प्रधानाध्यापक विनय कुमार बाथम, पूर्व सभासद मुन्ना लाल, रोशन सिंह, ब्रजेंद्र सहित तमाम अभिभावक भी उपस्थित रहे।