बॉस कंपनी के एरिया मैनेजर ने डुप्लीकेट पार्ट्स बेचने का लगाया आरोप

कोंच (पीडी रिछारिया) बॉस जैसी प्रतिष्ठित कंपनी के नाम के डुप्लीकेट पार्ट्स सस्ते में बेचकर अधिक मुनाफा कमाने का आरोप में कंपनी के एरिया मैनेजर ने कस्बे के कई दुकानदारों पर लगाया है। उन्होंने कोतवाली पुलिस को नगर के पांच दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने हेतु तहरीर दी है।
ऑटो/इंजन पार्ट्स की नामी गिरामी बॉस कंपनी के एरिया मैनेजर मुजीब खान ने गुरुवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कोंच नगर में कई दुकानों पर जाकर उन्होंने कंपनी के लोगों धर्मेंद्र सिंह, विनायक कुमार व दीपक कुमार के साथ मिलकर तहकीकात की तो सामने आया कि उक्त दुकानदारों द्वारा प्लग, नोजल, डिलीवरी बॉल, फिल्टर आदि ऑटो/इंजन के डुप्लीकेट पार्ट्स बॉस कंपनी के नाम से कमतर मूल्य पर बेचे जा रहे हैं जिससे कंपनी का भारी नुकसान हो रहा है। एरिया मैनेजर ने नगर के दुकानदार सरजू प्रसाद, अरुण कुमार, दीप सिंह, आनंद कुमार, पुष्पेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने की पुलिस से मांग की है। वहीं प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने उक्त मामले को लेकर कहा है कि जांच के उपरांत जो भी सामने आएगा उसके अनुरूप उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल उक्त दुकानदार कोतवाली में बैठे हुए हैं और दुकानदारों की पैरवी में सत्ता दल भाजपा के अलावा अन्य कई दलों के तमाम स्थानीय नेताओं का जमघट भी कोतवाली में देखा जा रहा है।