बिजली चोरी पर शिकंजा कसने के लिए रात में भी चलेगा धरपकड़ अभियान

कोंच (पीडी रिछारिया) बिजली बिलों की लंबे समय तक अदायगी नहीं करने वाले उपभोक्ताओं और अवैध रूप से कटिया डालकर विद्युत का उपभोग कर रहे लोगों के खिलाफ बिजली विभाग सख्ती पर आमादा है जिससे बकाएदारों और चोरी की बिजली जला रहे लोगों में हड़कंप है।
खपत के सापेक्ष कम राजस्व प्राप्त होने के साथ साथ बिजली चोरी के कारण हो रही ओवरलोडिंग रोकने के लिए बिजली विभाग ने नई रणनीति बनाई है। विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देशन में कोंच उप खंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य व अवर अभियंता रामू गुप्ता लगातार कार्रवाई करने में संलग्न देखे जा रहे हैं। स्थानीय विद्युत विभाग की टीम ने विजिलेंस टीम के साथ मिलकर नगर के अलग अलग मोहल्लों में चेकिंग कर 20 लोगों को अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया। उक्त सभी लोगों के खिलाफ विभाग द्वारा बिजली चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। गुरुवार को विभागीय कर्मियों ने 50 बकाएदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए और करीब ढाई लाख रुपए राजस्व वसूला। उप खंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य व अवर अभियंता रामू गुप्ता ने बकाएदारों से अतिशीघ्र अपने अपने बिलों का भुगतान जमा कर विभागीय कार्रवाई से बचने की अपील की है। बिजली चोरी रोकने को लेकर उन्होंने बताया कि रात्रि के समय प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी। चेकिंग के दौरान बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा।