उप जिलाधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) तहसील सभागार कालपी में उप जिलाधिकारी ज्वांइट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में तथा तहसीलदार व नायब तहसीलदार के अलावा लेखपालों व राजस्व कर्मचारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की प्रगति आख्या की जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
मंगलवार को समीक्षा बैठक में उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के किसानों के सत्यापन तथा खसरा फीडिंग की समीक्षा की जानकारी लेते हुये कहा कि शासन द्वारा तमाम योजनाओं के जनता के कल्याण के लिये चलाया जा रहा है उन योजनाओं की जानकारी जनता तक आप लोग पहुचायें तथा 1430 फसली खसरा फीडिंग कराने का कार्य जल्द पूरा किया जाये साथ ही खतौनी पुन:रीक्षण का काम भी प्राथमिकता से निपटाया जाये। यमुना नदी तथा वेतवा नदी की बाढ़ को लेकर सतर्क रहने पर जोर दिया। बैठक में तहसीलदार नरेन्द्र कुमार नायब तहसीलदार राजेश पाल जयवीर सिंह लेखपाल, विद्यासागर, प्रमोद दुवे, प्रियंका, मुन्ना सिंह समेत राजस्व कर्मचारी तथा लेखपाल मौजूद रहे।