उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
ग्राम मांगरौल में 20 वर्षीय लड़की को छिपकली काटा

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) कालपी कोतवाली क्षेत्र के यमुना पट्टी के ग्राम मांगरौल निवासी 20 वर्षीय लड़की को छिपकली काटने से अचेता अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी लाया गया जहां डाक्टरों की टीम द्वारा उपचार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के यमुना पट्टी के ग्राम मांगरौल का है जहां दीपका पुत्री महावीर को मंगलवार की सुबह घर पर काम करने के दौरान छिपकली ने हाथ में काट लिया। जिससे वह अचेत होकर गिर गयी। इस दौरान घर पर मौजूद परिजन घबरा गये तथा आनन-फानन लड़की को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी इलाज हेतु लाया गया जहां मौजूद चिकित्सकों की टीम द्वारा इलाज शुरू किया गया तथा कुछ घन्टों के उपचार के बाद डाक्टरों की टीम ने उसे खतरे से बाहर बताया तब जाके परिजनों ने राहत की सांस ली।