कोतवाली पुलिस ने अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) कालपी कोतवाली पुलिस ने बीती शाम यमुना नदी के किनारे बने लक्ष्मी नारायण मन्दिर के समीप से 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की धर पकड़ अभियान के तहत मुखबिर की सटीक सूचना पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह को मिलने के बाद उपनिरीक्षक सिगदार सिंह ने हमराही सोमेश व जयकरन के साथ गश्त पर जा रहे थे तभी कालपी मागरौल रोड पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा स्थान कालपी के समीप एक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक भूरा पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला राजघाट कालपी से पुलिस ने पकड़ पूछताछ की तथा पुलिस ने तलाशी में आरोपी के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी भूरा के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर चिकित्सीय परीक्षण के बाद जेल भेज दिया।