इलेक्ट्रिक दुकानों पर चोरों ने बोला धावा लेकिन नहीं कर पाए चोरी

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) बीती रात्रि नगर के मुख्य बाजार टरननगंज चौकी क्षेत्र के चंद कदमों की दूरी पर दो इलेक्ट्रिक दुकानों पर चोर गिरोह द्वारा ताला तोड़ने का असफल प्रयास किया गया। दुकानदारों की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खगाला गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के टरननगंज चौकी का है जहां से चंद कदमों की दूरी पर पुरवार टेड्रर्स व विकास इलैक्ट्रिक के नाम से दो दुकानें है। पुरवार टेड्रर्स के मालिक राजू पुरवार पुत्र उमाशंकर पुरवार निवासी इन्द्रानगर कालपी ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी दुकान बन्द करके सोमवार को करीब 9 बजे अपने घर चला गया था। जब वह मंगलवार की सुबह 10 बजे के करीब दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान में लगे तालों को तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन चोर ताला तोडऩे में सफल नही हुये। इसी दौरान उन्होने अपने पड़ोसी दुकानदार विकास माथुर की दुकान की तरफ देखा तो वहां भी ताला तोडने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों दुकानों के ताला तोडने का प्रयास किया गया। इस पूरे मामले की घटना की जानकारी दोनों दुकानदारों ने टरनंनगंज पुलिस चौकी के अलावा कोतवाली पुलिस व पुलिस उपाधीक्षक को दी गयी। मामला मुख्य बाजार का होने के चलते पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह व अतिरिक्त इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों दुकानदारों से बातचीत की तथा दुकानों में लगे तालों जिनकों तोड़ने का प्रयास किया गया उनकों देखा तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खगाला गया। पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि ताले को डैमिज किया गया है न ही दुकान के ताले टूटे है न ही किसी प्रकार की चोरी हुई है। उन्होने बताया कि बाजार के चौकीदार व पुलिस पिकेट के अलावा रात्रि में बाजार में गस्त करने वाली कोतवाली पुलिस व डायल 112 के हूटर बजाने व चौकीदार की सीटी बजाने आदि से घबराकर चोर भागने जैसा मामला प्रतीत हो रहा हफिर भी इस मामले की पूरी जांच की जा रही है। वही दुकानदारों ने प्रशासन से बाजार में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढाने की मांग की।