सूना घर पाकर चोरों ने बोला धावा, लाखों के जेवर एवं नकदी में किया हाथ साफ़

उरई। बच्चे के इलाज के लिए परिवार के सभी सदस्य घर में ताला लगाकर ग्वालियर गए हुए थे। शनिवार रात में सूना घर पाकर चोर दीवाल कूदकर घर के अंदर घुस गए और दरवाजे के ताले तोड़कर लगभग 65000 रू नगद एवं तकरीबन 2 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। पीड़ित गृहस्वामी ने चोरी की सूचना कोतवाली को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मुआयना कर चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र उरई के मोहल्ला नया पटेल नगर निवासी आलोक कुमार खरे पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऐदलपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार रात्रि को जब वह अपने बच्चे के इलाज के लिए ग्वालियर गए हुए थे तभी रात्रि में देर होने कारण वह अगले दिन जब वह घर लौटे तो पाया कि मौके का फायदा उठाकर चोर बाहर की दीवाल से कूदकर सूने घर में घुस गए। चोरों ने अंदर के कमरों एवं अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखे 65000 रू नकद एवं 2 सोने की जंजीर, 6 सोने की अंगूठी तथा 4 जोड़ी पायल सहित लगभग 2 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की। अगले दिन सुबह जब आलोक की पत्नी भावना ने देखा तो मुख्य द्वार का ताला लगा था। जब वह ताला खोलकर अंदर पहुंचे तो अंदर के सभी ताले एवं अलमारी के ताले टूटे थे और कमरों में सामान बिखरा पड़ा था अलमारी में रखे हुए उनके पर्स से सभी रुपए एवं सोनी चांदी के जेवरात गायब थे जिसकी सूचना पुलिस को 112 के माध्यम से दी गई और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर आकर मुआयना कर एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।