ग्राहक सेवा केंद्रों का लाभ उठाएं उपभोक्ता : शाखा प्रबंधक

कोंच। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के प्रबंधक अभिषेक यादव ने बैंक शाखा से जुड़े उपभोक्ताओं को जागरूक किया। पिछले करीब दो माह पूर्व जून में शाखा प्रबंधक का कार्यभार संभालने वाले अभिषेक यादव ने शाखा से जुड़े उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि 30 हजार रुपए तक का लेनदेन ग्राहक सेवा केंद्रों के माध्यम से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य शाखा में उपभोक्ताओं को भीड़ भाड़ और अनावश्यक परेशानी से बचाने के लिए नगर में मोहल्ला जवाहरनगर में देवराज ज्वेलर्स के समीप मोहम्मद हारून, लाजपतनगर में घंटाघर के समीप राशिद अली व पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप अभिषेक खरे ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन कर रहे हैं। इसके अलावा ग्राम क्योलारी में भूपेंद्र कुमार द्वारा केंद्र का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक शाखा से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर संबंधित उपभोक्ता उनसे संपर्क कर सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से बैंक द्वारा संचालित योजनाओं का भी लाभ उठाने की अपील की है।