संपूर्ण समाधान दिवस में आईं 16 शिकायतों में सिर्फ एक का मौके पर निस्तारण

कोंच। शासन के निर्देश पर आयोजित किए जाने वाला तहसील स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता व सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस, राजस्व, बिजली, जलसंस्थान, आपूर्ति, ब्लॉक, नगरपालिका आदि विभागों से जुड़ी कुल 16 शिकायतें दर्ज कराईं गई जिसमें एक का मौके पर निस्तारण किया गया। उधर,एसडीएम के निर्देशन में मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के स्थानीय अधिकारियों ने अपने अपने विभागों से जुड़ी शिकायतों का अवलोकन किया। एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर मौके पर जाकर गुणवत्ता के साथ शिकायतों का निस्तारण करें और इसकी जानकारी शिकायतकर्ता को अवश्य दें। उन्होंने कहा कि शिकायतें लंबित नहीं रहनी चाहिए अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध मौर्य, इंस्पेक्टर क्राइम वीरेंद्र सिंह, पालिका जेई रामवीर सिंह, आपूर्ति निरीक्षक याकूब हसन, संयुक्त बीडीओ विपिन गुप्ता, राजेश तिवारी नदीगांव, वन दरोगा दुर्गेश कुमार, सुपरवाइजर ऊषा देवी आदि मौजूद रहे।