पुलिस ने पति-पत्नी के आपसी झगड़े को समाप्त कराकर, परिवार को बिखरने से बचाया

कोंच (पीडी रिछारिया) पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किए जा रहे प्रयासों के तहत थाना कैलिया में स्थापित महिला हेल्प डेस्क द्वारा पति पत्नी के आपसी झगड़े को समाप्त कराकर उनमें सुलह करा दी गई और शादी के अटूट बंधन को टूटने से बचा लिया गया।
गौरतलब है कि गुरुवार को थाना कैलिया क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने यूपी 112 पर सूचना दी कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है। इस पर थाना पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को बुला कर महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से वार्ता की गई तथा दोनों पक्षों के परिवारीजनों की आपसी सहमति से पति-पत्नी के झगड़े को निपटा कर सुलह समझौता करवा दिया गया। पुलिस के इस सकारात्मक कदम से एक परिवार टूटने से बच गया। पति-पत्नी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीवन भर साथ रहने की कसमें खाई तथा भविष्य में दोबारा लड़ाई झगड़ा नहीं करने की बात कही।