क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने लक्ष्मीबाई स्मारक के सुंदरीकरण का किया लोकार्पण

कोंच (पीडी रिछारिया) नगर के हृदय स्थल चंदकुआं चौराहे पर अवस्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई स्मारक के हाल ही में कराए गए सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने किया। स्मारक पर शाम के समय की गई सुंदर लाइटिंग आकर्षक छठा बिखेर रही थी।
पालिका द्वारा संयोजित समारोह में ज्योतिषाचार्य पं. संजय रावत शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधायक ने फीता काटकर प्रतिमा सुंदरीकरण का लोकार्पण करते हुए बाई सा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व तिलक कर उन्हें नमन किया। विधायक ने कहा कि वीरांगना लक्ष्मीबाई का क्रोंच ऋषि की पावन तपोभूमि कोंच से प्रगाढ़ रिश्ता रहा है जिससे हर एक नगरवासी के दिल में रानी लक्ष्मीबाई के प्रति अगाध सम्मान और श्रद्धा है। रानी लक्ष्मीबाई के स्मारक का भव्य सौंदर्यीकरण निश्चित रूप से हर एक नगरवासी के लिए गौरव का बिषय है। बता दें कि नगर पालिका परिषद द्वारा राज्य वित्त आयोग निधि के करीब 11 लाख रुपए से स्मारक का सुंदरीकरण कराया गया है। लोकार्पण समारोह में पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा, ईओ पवन किशोर मौर्य, सफाई निरीक्षक हरिशंकर निरंजन, आरआई सुनील कुमार, निर्माण लिपिक जीवनलाल, जेई रामवीर सिंह, लेखा लिपिक आशुतोष सिंह, ठेकेदार संजय अग्रवाल, आशुतोष रिछारिया समेत समस्त सभासद, पालिका स्टाफ सदस्य, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विदित हो कि करीब तीन दशक पूर्व नगर में रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा स्थापित करायी गई थी। समय के साथ प्रतिमा सहित पूरा स्मारक कायाकल्प की बाट जोह रहा था।