उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

पूरी आन बान और शान से लहराया तिरंगा, चारों तरफ रही वंदेमातरम् की गूंज

कोंच (पीडी रिछारिया) स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक तिरंगा सोमवार को पूरी आन बान और शान से लहराया। आजादी के अमृत महोत्सव के बीच आजादी की दीवानगी का जश्न पूरे देश के साथ कोंच इलाके में भी धूमधाम और देशभक्ति के जज्वे के साथ मनाया गया। 76वें स्वाधीनता दिवस पर चारों ओर तिरंगे की धूम दिखी, नगर व क्षेत्र में सरकारी, अर्द्ध सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओं में पूरे सम्मान के साथ तो तिरंगा फहराया ही गया, ‘हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा’ के सरकारी आह्वान पर घरों के ऊपर भी पहली दफा तिरंगे लहराते दिखे। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।

तहसील भवन पर ठीक आठ बजे उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित तहसील कर्मियों व गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्रगान गाकर व एपी गारद ने बंदूकों से तिरंगे को सलामी दी। सभागार में आयोजित संगोष्ठी में तहसीलदार प्रेम नारायण प्रजापति ने क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा, आज हम आजाद हैं लेकिन यह आजादी तब और सुखदाई होगी जब हर व्यक्ति अपना काम ईमानदारी के साथ करेगा। लेखपाल सदर अखिलेश कुशवाहा, नरेन्द्रसिंह, शारदा, अतुल शर्मा, नवीन दीक्षित, विकास सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कोतवाली भवन पर पुलिस उपाधीक्षक शैलेंद्र कुमार वाजपेयी ने ध्वजारोहण किया और संदेश पढ़ा। प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही, अतिरिक्त इंसपेक्टर वीरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर बारेलाल, एसएसआई आनंद कुमार सिंह, एसआई आलोक पाल, सर्वेशकुमार, सचिन शुक्ला, लालजी सहित तमाम पुलिसजन उपस्थित रहे। अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्र दिवस के उत्सव पर छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर के साथ हाथ में झंडा लेकर पूरे उत्साह के साथ नारे लगाए गए। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष विनय कुमार व प्रबंधक विपिन शुक्ला, महाविद्यालय कोऑर्डिनेटर /प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार द्विवेदी, महबूब अली, डॉ. नौशाद अहमद, डॉ. मृदुल दांतरे, अखिलेश सिंह चौहान, रवि चौहान, वीरेंद्र त्रिपाठी, महेंद्र परिहार, शाहरुख खान आदि ने स्वाधीनता पर्व को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। एलएसएस जुझारपुरा पर अध्यक्ष गौरी चबोर और सहकारी क्रय विक्रय सोसाइटी पर अध्यक्ष अनुरुद्घ सिंह ने ध्वजारोहण किया। ऐबेनेजर स्कूल में प्रबंधक एएक्स जोसेफ, मदर्स प्राइड में विनोद पांडे ने ध्वजारोहण किया। पं. रामस्वरूप रावत मैमोरियल इंटर कॉलेज में भी ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रबंधक विजय रावत, प्रधानाचार्य ब्रजेंद्र, पुनीत आदि मौजूद रहे।

ऐतिहासिक स्मारक चंदकुआ पर पत्रकारों ने 1857 में प्रथम स्वाधीनता संग्राम की अलख जगाने बाली वीरांगना लक्ष्मी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वाधीनता पर्व मनाया। नगर पालिका कार्यालय पर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा ने ध्वजारोहण किया, तमाम गणमान्य नागरिकों ने स्वाधीनता पर्व को लेकर विचार व्यक्त किए। ईओ पवन किशोर मौर्य, कराई सुनील कुमार, जीवनलाल बाल्मीकि, विजय अवस्थी आदि उपस्थित रहे। कांग्रेस कार्यालय पर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने ध्वजारोहण किया। बस यूनियन कार्यालय पर अध्यक्ष मल्लूशाह ने झंडा रोहण किया। सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में श्यामनारयण हूंका ने ध्वजारोहण किया, सूरज ज्ञान ग्रुप के स्कूलों का स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम सामूहिक रूप से आयोजित किया गया, संस्था के अध्यक्ष डॉ. आरबी जैन ने ध्वजारोहण किया।

पूर्व सैन्य एवं पूर्व पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मान –
कोतवाली परिसर में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेना के पांच पूर्व जवानों व पूर्व पुलिस कर्मियों को अंग वस्त्र ओढा कर सम्मानित किया गया।

कोतवाली परिसर में हुए कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने सेना में अपनी सेवाएं देने वाले तहसील क्षेत्र के सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी एवं पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सेना के अधिकारी जालिम सिंह ने कहा, यह सम्मान पाकर वह अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने देश की सेवा में अपना सारा जीवन लगा दिया। उन्होंने कोतवाली पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा पुलिस ने निश्चित रूप से यह सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य किया है।

कृषक दुर्घटना के लाभार्थियों को दिए प्रमाण पत्र व तिरंगा –
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तहसील सभागार में कृषक दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों को बुला कर एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह व तहसीलदार प्रेम नारायण प्रजापति ने प्रमाण पत्र व लिफाफा बंद तिरंगा ध्वज प्रदान किए।

बता दें कि तहसील क्षेत्र के दस लाभार्थियों को यह प्रमाण पत्र दिए गए। इस योजना के तहत ऐसे लोगों जिनके नाम कृषि जोत है और किसी दुर्घटना में उनकी मौत हो गई है तो उनके आश्रितों को पांच लाख रुपए तथा अंगभंग होने पर ढाई लाख देने का प्रावधान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button