हत्या के मामले में कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

जालौन (ब्रजेश उदैनियाँ) न्यायालय के आदेश पर पुत्र की ससुरालीजनों द्वारा हत्या किए जाने का मुकदमा आखिरकार स्थानीय पुलिस ने किया दर्ज। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
मोहल्ला हिरदेश आए निवासी कमलेश पुत्र मुलूं ने (156) 3 के तहत न्यायालय में आवेदन किया था कि उसके पुत्र को उसके ससुराली जन शिवनारायण पुत्र नाथूराम निवासी खर्रा ने 14 फरवरी 2022 को हत्या कर दी थी। जिसकी सूचना कई बार स्थानीय कोतवाली में दी गई। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही न किए जाने पर न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। न्यायालय ने पीड़ित की तहरीर पर गंभीरता से जांच करते हुए (156) 3 के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने का आदेश दिया। न्यायालय के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने पीड़ित के पुत्र की हत्या के मामले में ससुराली जन सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। लेकिन देखना यह है कि क्या पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करती है या फिर फरवरी से परेशान पीड़ित के मामले मे लीपा पोती करती है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी।