तेज गति से जा रही बाइक डिवाइडर से टकराई, बाइक चालक की हुई मौत

जालौन (ब्रजेश उदैनियाँ) तेज रफ्तार से जा रही बाइक डिवाइडर से टकरा गयी जिससे बाइक सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। साथ ही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल रेफर किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मोहल्ला भवानी राम निवासी ऋषभ परिहार उम्र लगभग 22 वर्ष अपने एक साथी के साथ उरई की ओर बाइक से जा रहे थे। बाइक इतनी तेज गति से थी। कि वह अपनी बाइक को नियंत्रण नहीं कर सका और वह अकोढ़ी दुबे के पास बने डिवाइडर से जाकर टकरा गए। डिवाइडर की टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक चालक ऋषभ की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उसके साथ बैठे एक साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत को देखते हुए वहां से निकल रहे राहगीरों ने घायल युवक को जिला अस्पताल के लिए भेजने में मदद की। तो वही मृतक ऋषभ का पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ऋषभ के मृत्यु होने की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। बाइक चालक के हेलमेट न लगाए जाने के कारण उसका सिर डिवाइडर से टकराने पर उसकी मौत का कारण बताया जा रहा है।