उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

मिट्टी धसकने से पलटी लोडर, फसा कंटेनर

जगम्मनपुर। जगम्मनपुर से कंजौसा पंचनद तक निर्माणाधीन सड़क कंस्ट्रक्शन कंपनी की नासमझी के कारण क्षेत्रीय लोगों के लिए संकट का कारण बनी हुई है ।
जगम्मनपुर से कंजौसा पंचनद तक 4 किलोमीटर सड़क निर्माणाधीन है। इस सड़क को सात मीटर चौड़ाई के साथ सरिया सीमेंट कंक्रीट से निर्मित होना है। पानी की निकासी के लिए तीन बड़ी पुलिया एवं चार छोटी पुलिया कुल सात पुलियों का निर्माण कराया जाना है। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मार्ग को चौड़ाई के साथ खुदवा कर पुलियों का निर्माण कराया लेकिन अज्ञानता के कारण उस जगह पहले निर्माण कराया जहां वर्षा ऋतु में जल निकासी की कोई समस्या नहीं थी, किंतु जहां वर्षा ऋतु एवं नदियों में बाढ़ से जहां बहुत अधिक पानी भरना था अथवा प्रबल वेग से वहना था वहां सड़क कटवा कर बगल से अस्थाई मिट्टी का रास्ता बनवा दिया जिस पर वाहन चलना तो दूर पैदल चलना भी आसमान के तारे तोड़ने जैसा है। इस मार्ग पर प्रतिदिन अनेक मोटरसाइकिल चालक गिरकर घायल हो रहे है एवं महिलाएं फिसलकर लज्जाजनक स्थिति में शर्मसार होती है। इसी प्रकार पूरे मार्ग के मध्य दो बड़ी पुलियाओं के निर्माण के बाद दोनों ओर बीहड की ऐसी चिकनी मिट्टी से भराव करवा दिया जो पानी से फूल कर निकलने वाले वाहनों में गोंद की तरह चिपक कर पूरे मार्ग को खराब करके वाहनों के आवागमन के लिए संकट का कारण बनी है। यदि इन स्थानों पर पुलियों के दोनों ओर सोलिंग (गिट्टी) बिछवा कर डस्ट से रास्ता बनाया जाए तो यातायात सुचारू हो सकता है ।
मिट्टी धसकने से लोडर पलटी, कंटेनर फंसा : जगम्मनपुर कंजौसा पंचनद मार्ग पर बीच वाले पुल के पास गेहूं से भरी लोडर पलट गई जिसमें कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन गल्ला व्यापारी का अनाज पानी में भींगने से खराब हो गया एवं लोडर क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि सड़क निर्माण करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पुलिया निर्माण के बाद दोनों ओर मिट्टी का भराव कराया था। वर्षा ऋतु के कारण पुलियों के दौनो भराव की गई मिट्टी दलदली हो गई। आज सुबह जब जगम्मनपुर निवासी रमाकांत गुप्ता की गेहूं भरी लोडर इटावा की ओर जा रही थी, पुलिया के समीप मिट्टी धसकने से वह पलट गई। इसी प्रकार इटावा की ओर से जगम्मनपुर की ओर आ रहा कंटेनर जैसे ही बाबा साहब मंदिर पंचनद के समीप पीपल वाले खार के निर्माणाधीन पुलिया के पास बने अस्थाई कच्चे रास्ते से निकलने का प्रयास कर रहा था की चिकनी दलदली मिट्टी में उस के पहिए जाम हो गए और वह फस गया। उक्त दोनो वाहन पलटने एवं फस जाने से जगम्मनपुर से होकर इटावा की ओर आने जाने वाला मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया है जिसके कारण जगम्मनपुर की बाजार के व्यापार पर भारी असर पड़ रहा है।एवम पंचनद के निकट नदी के दोनो तटों पर बसे गांवों के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button