उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

उरई/जालौन30 जुलाई दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद जालौन के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित अपनाया ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को दिया।
ज्ञापन के माध्यम से जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने बताया कि पॉलिथीन चेकिंग के नाम पर निरीक्षण टीम व्यापारियों को बेवजह है आए दिन परेशान करती है जिससे व्यापारियों को अपना व्यापार करने में असुविधा हो रही है जबकि सरकार द्वारा एक निश्चित माइक्रोन की अनुमति के बावजूद जबरन शोषण एवं पकड़ी गई पॉलिथीन के चालान में अतिक्रमण दर्शा कर उनका शोषण किया जाता है साथ ही यह भी आरोप लगाया कि विभागीय टीम द्वारा पकड़ी गई कुंटलों पॉलिथीन को विभागीय मिलीभगत से पुनः बाजार में बेच दिया जाता है। इसके अलावा जिला अध्यक्ष ने बताया कि व्यापार मंडल की टीम विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर एक गोष्ठी करना चाहती है जिसमें यह स्पष्ट हो कि व्यापारियों को किस मानक के अनुरूप पॉलिथीन बैगों को रखना है जिससे ग्राहकों को सामान ले जाने में सहूलियत हो सके और विभाग द्वारा चेकिंग के नाम पर बेवजह परेशान न करें। इस दौरान जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता के अलावा मनीष शंकर अग्रवाल, अरुण त्रिपाठी, गोविंद मुरारी, साजिद खान, रंजीत सिंह, अब्दुल हक मंसूरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button