उरई-जालौन हाईवे पर लगे बबूल के कटीले वृक्ष दे रहे दुर्घटना को निमंत्रण

जालौन (ब्रजेश उदैनिया) जालौन से उरई रोड पर बनाई गई हाईवे सड़क लगभग 29 किलोमीटर के रास्ते को बने लगभग 5 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी आज तक वृक्षारोपण नहीं कराया। इतना ही नहीं उक्त स्थानों पर खड़े बबूल के कटीले पेड़ दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं जिससे कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, इस संबंध में लोगों ने प्रांतीय लोक निर्माण खंड पर कई गंभीर आरोप लगाए।
जालौन से लेकर उरई तक बना स्टेट हाईवे सड़क का निर्माण को लगभग 5 वर्ष से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी सड़कों के बीच तथा दोनों साइडों पर वृक्षारोपण नहीं कराया गया। जिसके चलते सड़कों के दोनों तरफ कटीले बबूल के वृक्ष खड़े होने से कई दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है बताते चलें कि उक्त स्टेट हाईवे सड़क समाजवादी पार्टी की सरकार में बनना शुरू हुआ था जो कुकरगांव तथा बोहदपुरा तक ही निर्माण हो पाया था। जिसको भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद शुरू कराया गया। सड़क बनने के बाद उक्त सड़क की दोनों साइडों तथा बीच में वृक्षारोपण भी कराया जाना था लेकिन आज तक उक्त वृक्षारोपण न कराए जाने से कटीले बबूल के पेड़ दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं जिसमें लोगों ने प्रांतीय लोक निर्माण खण्ड विभाग के प्रति गहरा रोष पनप रहा है।