उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने कॉलेज का नाम किया रोशन

सूरज ज्ञान का रिजल्ट भी काबिले तारीफ रहा
कोंच (पीडी रिछारिया) अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने श्रेष्ठ अंक पाकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। बीएससी फाइनल ईयर में निशा कुमारी 759/1080 और सिमरन निशा ने भी 759/1080 अंक पाकर कॉलेज में संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान पर राजपुत्री गुर्जर 753/1080 एवं तृतीय स्थान पर मोनिका शर्मा 747/1080 ने अपनी जगह बनाई। बीएससी द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान पर कुमारी दीपशिखा वर्मा, द्वितीय स्थान पर तनीषा पटेल एवं तृतीय स्थान पर सिमरन अग्रवाल रहीं। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट विपिन शुक्ला एवं प्राचार्य डॉक्टर शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

कस्बे के सूरज ज्ञान महाविद्यालय के परीक्षार्थियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। महाविद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। बीकॉम द्वितीय वर्ष में विशाखा गुर्जर, अनुराग सोनी, अमन अली, तृतीय वर्ष में रोहन नामदेव, ऋषभ पटेल, अभिषेक पटेल, बीएससी द्वितीय वर्ष में प्रिया राठौर, निशि पटेल, नैतिक गुप्ता, तृतीय वर्ष में प्रद्युम्न सोनी, प्रद्युम्न पटेल, नमन शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।

परीक्षार्थियों की इस सफलता पर महाविद्यालय प्रबंधसमिति के अध्यक्ष डॉक्टर आरबी जैन, प्रबंधक अंकुर यादव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी केके सोनी ने प्रसन्नता व्यक्त कर उनका मुंह मीठा कराया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान डॉक्टर आशुतोष मिश्रा, डॉक्टर सुनील मुदगिल, मनोज पटेल, अजय सोनी, शैलेंद्र नगाइच, सुमित चतुर्वेदी, हरिओम तिवारी, रईस यादव, अनिल यादव, अखिलेश यादव, मुकेश, आशुतोष पटेल, अतुल गौतम, राजकुमार, गजेंद्र सिंह राजावत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button